
आज सलमान खान को इंडिया में तो क्या पूरे दुनिया में भला कौन नहीं जानता. सलमान खान आज बड़े बड़े फिल्म मेकर्स के लिए पैसों की खान बन चुके हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण सलमान खान की फैन फोलोइंग को माना जा सकता है. आज सलमान खान की फैन फोलोइंग इतनी ज्यादा है की जब भी उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं तो सिनेमा घरों के बाहर लंबी लंबी कतारों में लोग खड़े हुए दिखते है. इससे कोई फरक नहीं पड़ता की फिल्म बेहतरीन हो या नहीं.
इसी लोकप्रियता की बदौलत आज सलमान खान की एवरेज फ़िल्में भी 150 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेती हैं. यहीं कारण है की आज बड़े बड़े फिल्म मेकर्स भी सलमान खान को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हैं.
आज सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते हुए 30 साल हो चुके हैं और इन 30 सालों में सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर से इतनी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. करोड़ों नहीं अरबों में खेलने वाले सलमान खान आज कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं? उनके पास कितने करोड़ के घर, गाड़ियाँ और जायदाद है? क्या आप जानते हैं की सलमान खान इतने ज्यादा अमीर कैसे हैं? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
सलमान खान नेट वर्थ 2021

खबरों के मुताबिक फेमस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज टोटल 310 मिलियन डॉलर्स करीब 2290 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 60 से 75 करोड़ तक चार्ज करते हैं. सलमान खान की टोटल संपत्ति में 150 करोड़ से ज्यादा कीमत के अपार्टमेंट और घर, 30-40 करोड़ की गाड़ियाँ और अरबों की इन्वेस्टमेंट शामिल है.
सलमान खान के घरों की बात की जाए तो सलमान खान के पास मुंबई, बांद्रा में ‘GALAXY’ नामक एक आलीशान अपार्टमेंट मौजूद है खबरों के मुताबिक सलमान खान के इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत आज 120 करोड़ से ज्यादा है. आपको बता दे की इसी अपार्टमेंट में सलमान खान आज रहते हैं इसके साथ ही इसी अपार्टमेंट के नजदीक सलमान खान ने एक और अपार्टमेंट खरीदा हुआ है जिसमें उनके माता पिता और भाई रहते हैं. इसके अलावा सलमान खान के पास मुंबई, पनवेल में 150 एकड़ में बसा एक फार्म हाउस भी है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ से ज्यादा है.
गाड़ियों की बात की जाए तो सलमान खान के पास 75 लाख की Benz GL Class, 1.26 करोड़ की BMW X6, 1.41 करोड़ की Toyota Land Cruiser, 1.52 करोड़ की Audi RS7, 1.33 करोड़ की Mercedes-Benz S-Class, 1.6 करोड़ की Land Rover Range Rover, 1.76 करोड़ Mercedes-Benz AMG GL, 71 लाख की Audi Q7 और 1.69 करोड़ की Porsche Cayenne GTS, 13 लाख की Suzuki Hayabusa और 18 लाख की Suzuki Intruder M1800R जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ और बाइक्स मौजूद हैं . इतना ही नहीं सलमान खान के पास आज खुद की एक वैनिटी बस भी है जिसकी कीमत करीब 5 से 10 करोड़ रूपये है.
इनकम सोर्स

सलमान खान के आज इतने ज्यादा अमीर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी बढती हुई फैन फोलोइंग है. सलमान खान आज हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके हैं और उनकी हर अपकमिंग फिल्म के प्रति लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिलती है यही कारण है की मेकर्स आज सलमान खान को फिल्म में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हैं. सलमान खान एक फिल्म के औसत 60-75 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं और वह एक ही फिल्म से अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
वैसे तो सलमान खान की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है लेकिन आज सलमान खान एक काफी सफल प्रोड्यूसर, बिजनेस मैन और ट्रस्ट फाउंडर भी हैं. सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘बिग बॉस’ जैसे टीवी शोज को प्रोड्यूस करते हैं और ये तो सभी को पता है की ये शो आज कितने बड़े हिट शो हैं. इतना ही नहीं सलमान खान आज एक काफी महंगे टीवी होस्ट भी हैं और वह ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए 10 से 15 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.
इतना ही नहीं सलमान खान आज एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन शूट के लिए करीब 8 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं. जिससे भी सलमान खान को अछि खासी इनकम हो जाती है.
सलमान खान ‘Being Human’ नामक चेरीटेबल ट्रस्ट के मालिक और फाउंडर भी हैं और ये ट्रस्ट आज इंडिया का जाना माना ट्रस्ट बन चुका है. इसके अलावा सलमान खान अपनी कमाई का भी काफी बड़ा हिस्सा इस ट्रस्ट में दान करते हैं.
Article In Short With Table
Name | Salman Khan |
Profession | Actor Producer Founder TV Presenter Singer |
Net Worth (2021) | $310 Million |
Net Worth In Rupees | 2290 Crore INR |
Per Movie Fees | 60-75 Crore |
Per Endorsement Fees | 8 Crore |
Yearly Income | 190+ Crore |
Income Source | Acting Production Career |
Read Also- शाहरुख़ खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज
आमिर खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स